नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अमेरिका की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली से रवाना हो गए। वह वापसी में मिस्र की दो दिवसीय यात्रा करेंगे।
अमेरिका रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने एक संदेश में कहा कि हम भारत और अमेरिका के बीच महत्वपूर्ण क्षेत्रों जैसे वाणिज्य व्यापार नवाचार तकनीक और अन्य क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि वे न्यूयॉर्क सिटी और वाशिंगटन डीसी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे। वो संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित योग दिवस उत्सव में हिस्सा लेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति से चर्चा करेंगे। साथ ही अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका में प्रवास के दौरान उन्हें बिजनेस लीडर्स भारतीय समुदाय के साथ चर्चा का अवसर मिलेगा।