जकार्ता : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार सुबह आसियान-भारत सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता पहुंच गए हैं। यहां सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत व आसियान के बीच सहयोग लगातार बढ़ रहा है और हमें हर क्षेत्र में मिल कर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वन अर्थ, वन फैमिली हमारा मंत्र है। उन्होंने कहा कि भारत की एक्ट ईस्ट नीति अहम है।
समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आसियान और भारत की साझेदारी के चौथे दशक में प्रवेश पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सम्मेलन के शानदार आयोजन के लिए वे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो का अभिनंदन करते हुए आसियान की अध्यक्षता के लिए उन्हें बधाई देते हैं।
इससे पूर्व जकार्ता इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों के बीच जबर्दस्त उत्साह देखा गया। प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ हिला कर प्रवासी भारतीय समूह का अभिवादन स्वीकार किया। इंडोनेशिया सरकार की मंत्री आई गुस्ती आयु बिंटांग दारमावती ने उनका औपचारिक स्वागत किया। हवाई अड्डे पर इंडोनेशियाई सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति हुई।
विदेश मंत्रालय (एमईए) के आधिकारिक प्रवक्ता अरविंद बागची ने प्रधानमंत्री के जकार्ता पहुंचने को लेकर सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो साझा करते हुए लिखा- यह बहुत सुबह का समय है लेकिन उनका यहां व्यस्त कार्यक्रम है। कुछ घंटों बाद वह भारत-आसियान शिखर सम्मेलन के लिए और उसके बाद पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के लिए जाएंगे। ये महत्वपूर्ण कार्य हैं। इसके बाद वह यहां वापस आएंगे और नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।