नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में विकास परियोजना से जुड़े कार्यक्रमों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल होंगे। पहले प्रधानमंत्री कोलकाता का दौरा करने वाले थे लेकिन उनकी माता के निधन के बाद कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में इसकी जानकारी दी गई। पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में पहले से तय है। कार्यक्रमों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों में संपर्क से जुड़ी महत्वपूर्ण सुविधाओं के शुरुआत और राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक शामिल है। प्रधानमंत्री आज पश्चिम बंगाल में 7800 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने वाले थे। साथ ही वह व्यक्तिगत तौर पर कोलकाता में राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता भी करने वाले थे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीराबा का आज 100 वर्ष की आयु में गुजरात में निधन हो गया। प्रधानमंत्री ने उनके पार्थिव शरीर को कांधा दिया।