कोलकाता : पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार, जिहादियों द्वारा महेशतला में तुलसी वेदी में तोड़फोड़ और बांग्लादेश के सिराजगंज में कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर के कचहरी घर पर हमला, लूटपाट और तोड़फोड़ के खिलाफ शनिवार को राम मंदिर से जोड़ासांको ठाकुर बाड़ी तक एक जुलूस निकाला गया।
बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी के नेतृत्व में निकले इस जुलूस में उत्तर कोलकाता जिला बीजेपी के अध्यक्ष तमघ्नो घोष, पार्षद मीना पुरोहित, पार्षद विजय ओझा, भोला प्रसाद सोनकर, किशन झंवर समेत सैकड़ों सनातनी मौजूद रहे।