कोलकाता : महानगर कोलकाता में वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई ने शिक्षा के कथित निजीकरण के खिलाफ शनिवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। कोलकाता के हाजरा मोड़ पर सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु के खिलाफ नारे लगाए। दरअसल राज्य सरकार ने स्कूलों के रख-रखाव और पाठ्यक्रम तैयार करने की जिम्मेदारी निजी संस्थानों को सौंपने का मन बनाया है। इसकी जानकारी मिलने के बाद वामपंथी छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इन्हें समझा-बुझाकर शांत करवाया। कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।
शिक्षा मंत्री का जवाब
हालांकि शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग का निजीकरण होना संभव ही नहीं है और ना ही राज्य सरकार ऐसा कुछ करना चाहती है। यह केवल अफवाह है और इस पर बिना वजह हंगामा नहीं होना चाहिए।