कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस में विधाननगर निगम चुनाव के लिये उम्मीदवारों की घोषणा होते ही अंतर्विरोध शुरू हो गया है। शुक्रवार सुबह के समय एक नंबर वार्ड के गाती इलाके में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि बाहरी व्यक्ति को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
इस प्रदर्शन की वजह से करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहा। बाद में स्थानीय प्रशासन एवं सत्तारूढ़ पार्टी के वरिष्ठ नेता मौके पर पहुंचे तथा विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बुझाकर प्रदर्शन हटाया गया।
दरअसल पिनाकी नंदी को पार्टी ने एक नंबर वार्ड से उम्मीदवार बनाया है जिसे स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ता स्वीकार नहीं कर रहे हैं। गणेश रॉय को पार्टी कार्यकर्ता एक नंबर वार्ड से उम्मीदवार के तौर पर चाह रहे हैं।