अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने ऐतिहासिक हावड़ा ब्रिज पर लगाया जाम

कोलकाता : सेना में युवाओं को नौकरी के लिए केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी अग्निपथ परियोजना के विरोध में कोलकाता में भी शुक्रवार को प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों ने महानगर को राज्य के दक्षिणी हिस्से से जोड़ने वाले ऐतिहासिक हावड़ा ब्रिज पर जाम लगाकर अपना विरोध जताया। हावड़ा ब्रिज पर जाम लगाने से गाड़ियों की आवाजाही बंद करनी पड़ी। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर हंगामा करने वालों को समझाया बुझाया।

कोलकाता के अलावा उत्तर 24 परगना के बारासात, सिलीगुड़ी और हावड़ा के कुछ हिस्सों में भी अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन हुए हैं। प्रदर्शनकारी कई जगहों पर रेलवे ट्रैक पर बैठ गए जिससे ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है। इस संबंध में पूर्व रेलवे के प्रवक्ता एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि प्रदर्शन की वजह से कई ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया है या आंशिक रूप से रद्द किया गया है। हावड़ा और पुरुलिया में भारी भीड़ प्रदर्शन के लिए उमड़ रही थी, जिन्हें समझा-बुझाकर पुलिस ने हटा दिया है। हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना में भी इसी तरह के हालात बन रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने अतिरिक्त संख्या में तैनाती कर प्रदर्शनों को रोकने की कवायद शुरू कर दी।

इधर, प्रदर्शन को देखते हुए राज्य सचिवालय नवान्न में गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक की है। बैठक के बाद सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों और पुलिस आयुक्तों को किसी भी तरह से प्रदर्शन के उग्र नहीं होने देने के आदेश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *