कोलकाता : माल नदी में बुधवार की देर रात मूर्ति विसर्जन के समय डूबने से आठ लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसे देखते हुए यदि उनलोगों (ममता सरकार) में मानवता होती तो आज का कार्निवल रोकने का निर्णय लेते। यह बात शनिवार को भाजपा नेता एवं अभिनेता रुद्रनील घोष ने कही।
उन्होंने राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तृणमूल नेताओं के भ्रष्टाचार को ढकने के लिए तृणमूल कांग्रेस विभिन्न तरीके से आजमा रही है, कार्निवल का आयोजन उसी का हिस्सा है। इस तरह से राज्यवासियों को भरमाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूजा कार्निवल पूरी तरह से राजनीतिक कार्यक्रम है। इसमें सरकारी रुपये खर्च किए जा रहे हैं लेकिन प्रचार तृणमूल कांग्रेस का हो रहा है।
घोष ने कहा कि राज्य सरकार पर करीबन छह लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। इसमें से दो लाख करोड़ रुपये का कर्ज वाममोर्चा सरकार के जमाने में ही था। तृणमूल नेताओं के भ्रष्टाचार के कारण राज्य पर ॠण का बोझ और बढ़ गया है। जहां राज्य सरकार कर्मचारियों को उनका बकाया डीए नहीं दे पा रही है, बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे पा रही है वहां विभिन्न जिले में पूजा कार्निवल के आयोजन की होड़ लगी है जो कि राज्य सरकार को और भी आर्थिक मुश्किलों में डाल देगी।