कोलकाता : पूजा समितियों को राज्य सरकार की ओर से दिए जा रहे अनुदान को लेकर विवाद जारी है। यह मामला कोर्ट परिसर तक पहुंच चुका है। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने गुरुवार को इस पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करते हुए कहा कि सौ बार पूजा समितियों को अनुदान दिया जाएगा। नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित तृणमूल के विशेष अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूजा में क्लबों को 250 करोड़ रुपये दिए गए हैं। पूजा समितियों को अनुदान क्यों नहीं देंगे? सौ बार देंगे। अगर गुजरात में 3 हजार करोड़ रुपये की मूर्ति बनाई जा सकती है, 8 हजार करोड़ रुपये का विमान खरीदा जा सकता है, तो फिर ममता बनर्जी 250 करोड़ रुपये नहीं दे सकती हैं?
उल्लेखनीय है कि पिछले साल राज्य सरकार ने पूजा समितियों को 50 हजार रुपये का अनुदान दिया था। इस साल इसे 10 हजार रुपये बढ़ाकर 60 हजार रुपये कर दिया गया है। इस संबंध में कलकत्ता उच्च न्यायालय में कई जनहित मामले दायर किए गए हैं। वादियों का सवाल था कि सरकार सरकारी कर्मचारियों का डीए बकाया नहीं दे पा रही है, लेकिन पूजा में मोटी रकम का दान क्यों ? याचिकाकर्ताओं ने यह भी बताया कि गांव के दूरदराज के इलाकों में कई लोगों को अभी भी भोजन, पानी, दवा और स्वास्थ्य सेवाएं ठीक से नहीं मिलती हैं। इस मामले में राज्य सरकार की ओर से एक हलफनामा पेश कर बताया गया कि सरकारी कर्मचारियों का डीए बकाया नहीं है।