चण्डीगढ़ : एक दिन पूर्व बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिरोजपुर जाते समय सामने आईं लापरवाहियों की जांच के लिए पंजाब सरकार ने एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि समिति में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मेहताब सिंह गिल और और प्रमुख सचिव (गृह मामले और न्याय) अनुराग वर्मा शामिल होंगे। प्रवक्ता ने बताया कि यह समिति तीन दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के रूट को किसानों ने प्रदर्शन कर बाधित कर दिया था जिसके कारण मोदी जनसभा में नहीं पहुँच सके थे और फ़्लाईओवर पर 20 मिनटों तक इन्तज़ार करने के बाद बठिंदा एयरपोर्ट लौटना पड़ा था।