पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय, दक्षिण 24 परगना द्वारा हिन्दी समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन

कोलकाता : पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय, दक्षिण 24 परगना द्वारा स्‍थानीय सभागार में पुरस्‍कार वितरण एवं हिन्‍दी दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता रमेश कुमार सामल, मंडल प्रमुख ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विशम्बर नेवर, मुख्य सम्पादक, ताजा टी.वी तथा उपस्थितों की आगवानी रमेश कुमार सामल, मंडल प्रमुख द्वारा की गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ लाला लाजपत राय की मूर्ति पर मालायार्पण तथा दीप प्रज्जलन के साथ किया गया।

मंडल प्रमुख ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक राजभाषा हिन्‍दी के कार्यान्‍वयन में अग्रणी है। हिन्दी भाषा के प्रचार- प्रसार के लिए भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा नए-नए प्रयास, नीति व दिशानिर्देश जारी किए जाते हैं।

इसी क्रम में गृह मंत्रालय द्वारा “ 12 प्र “ प्रेरणा, प्रोत्साहन, प्रेम, प्राइज अर्थात पुरस्कार , प्रशिक्षण , प्रयोग, प्रचार, प्रसार, प्रबंधन , प्रमोशन (पदोन्नति ), प्रतिबद्धता तथा प्रयास की रूपरेखा और रणनीति तैयार की गयी है। इन प्रेरणादायक “12 प्र” के क्रियान्वयन के साथ-साथ सरल हिन्दी का प्रयोग कर हम बैंक में राजभाषा के कार्यान्वयन को बढाने में सफल हो सकते है। हमारा बैंक राजभाषा के प्रचार – प्रसार एवं कार्यान्वयन में सदैव अग्रणी रहा है |

मुख्‍य अतिथि नेवर जी ने अपने सम्‍बोधन में कहा कि पंजाब नेशनल बैंक देश का एक प्रमुख और प्रतिष्ठित बैंक है, बैंक कि शाखाएं पूरे भारत में और अधिकांशत: राजभाषा नियमों के अन्‍तर्गत ‘क’ ‘ख’ एवं ‘ग’ क्षेत्रों में फैली है। हर एक क्षेत्र पर बैंक ने राजभाषा का उत्तम कार्यान्‍वयन करके अनेक पुरस्‍कार प्राप्‍त किये हैं। उन्‍होनें कहा कि हिन्‍दी देश के सभी भागों में बोली जाने वाली जनभाषा है, जो हमारी मातृभाषा भी है, तथा अन्‍य भाषा भाषियों के मध्‍य सम्‍पर्क भाषा होने के साथ-साथ आज यह अन्‍तराष्‍ट्रीय भाषा बन गई है।

हिन्‍दी माह के दौरान आयोजित हिन्‍दी निबन्‍ध, सुलेख, चित्र कहानी प्रतियोगिता एवं बैंकिंग एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं के पुरस्‍कार भी वितरित किये गये जिसमे 18 हिंदीत्तर तथा 21 हिन्दी भाषी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

स्‍टाफ द्वारा सरस्‍वती वन्‍दना, सांस्कृतिक कार्यक्रम की भावपूर्ण एवं मोहक प्रस्‍तुति की गई। कार्यक्रम के अंत में एस बालाजी, मुख्य प्रबंधक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।

कार्यक्रम में समापिका चौधुरी, शंकर लाल मंडल, सुब्रत चौधरी, मुख्य प्रबंधक, कौशिक लाहिड़ी, मुख्य प्रबंधक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरि. प्रबंधक, राजभाषा सरिता राय द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *