पंजाब : पंजाब सरकार ने रविवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती करने की घोषणा की। इसके तहत पेट्रोल के दाम 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 5 रुपये प्रति लीटर कम किए गए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज हुई कैबिनेट की मीटिंग के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी का ऐलान किया। पंजाब सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर लग रहे वैट की कटौती को लेकर कैबिनेट की मीटिंग बुलाई गई थी। रात 12 बजे से नई कीमतें लागू होंगी।