पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा पर फिर सवालिया निशान : नशे में धुत युवकों की छेड़खानी, पलटी कार, युवती की मौत

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले में हुए एक सड़क हादसे में नर्तकी और इवेंट मैनेजर सुतंद्रा चटर्जी की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब उनका वाहन नशे में धुत युवकों से बचने के लिए तेज रफ्तार में भागने की कोशिश कर रहा था। चटर्जी पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के चंदननगर की निवासी थीं। इस दुर्घटना में वाहन में सवार चार अन्य लोग मामूली रूप से घायल हो गए।

घटना रविवार देर रात की है जब चटर्जी अपने सहयोगियों के साथ एक पेशेवर कार्यक्रम के लिए बिहार के गया जा रही थीं। वाहन चालक राजदेव शर्मा ने पुलिस और मीडिया को बताया कि यात्रा के दौरान उनका वाहन पूर्व बर्दवान जिले के बुदबुद इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पेट्रोल पंप पर रुका। उसी समय, नशे में धुत युवकों का एक समूह वहां पहुंचा और चटर्जी पर अभद्र टिप्पणी करने लगा। हालांकि, उनकी टीम ने युवकों को नजरअंदाज कर दिया और आगे बढ़ गई।

कुछ समय बाद, चालक ने देखा कि एक वाहन में सवार होकर वे युवक उनका पीछा कर रहे हैं। यह सिलसिला पानागढ़ तक जारी रहा। अचानक, युवकों ने ओवरटेक कर रास्ता रोकने की कोशिश की, जिससे दोनों वाहनों में टक्कर हो गई। स्थिति से बचने के प्रयास में चालक ने वाहन को सर्विस रोड की ओर मोड़ा, लेकिन संतुलन बिगड़ने से कार पलट गई। वाहन पहले एक सार्वजनिक शौचालय और फिर एक स्क्रैप की दुकान से टकरा गया। इस हादसे में चटर्जी की मौके पर ही मौत हो गई।

चटर्जी के सहयोगी मिंटू मंडल ने बताया कि आरोपित युवक पूरी तरह नशे में थे और शुरुआत से ही उनका व्यवहार आक्रामक था। वे लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे। हालांकि, उनकी टीम ने उन्हें अनदेखा किया ताकि कोई विवाद न हो। लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि वे उनकी गाड़ी को टक्कर मार देंगे।

पुलिस ने आरोपितों के वाहन को जब्त कर लिया है, लेकिन वे अब भी फरार हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपितों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *