कोलकाता : बीजेपी के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने शनिवार को कहा है कि संक्रमण को देखते हुए अगर गंगासागर मेले को एक साल बंद कर दिया जाता तो कुछ नहीं बिगड़ता। शनिवार को मॉर्निंग वॉक के समय पत्रकारों से बातचीत के दौरान गंगासागर मेले के बारे में दिलीप ने कहा कि मेले के आयोजन को लेकर एक्सपर्ट की राय लेनी चाहिए। एक साल के लिए मेला बंद रहा तो कुछ नहीं होगा लेकिन इससे संक्रमण होगा तो भयानक होगा।
दिलीप ने मेले में बरती जा रही सख्ती पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन लापरवाही बरत रहा है। नेताई की घटना को लेकर दिलीप ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए हमें भी कोर्ट जाना होगा। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से राजनीतिक हो गया है, यह अफ़सोस की बात है। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए हमें अन्य जगहों पर शहीदों की वेदियां बनानी होंगी। इस तरह कलकत्ता या किसी अन्य स्थान पर बेदी बनाकर श्रद्धांजलि दी जा सकती है। खेला होबे के नाम पर हिंसा हो रही है।