नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना मीरजाफर से की। उन्होंने कहा कि राहुल को विदेश में भारतीय लोकतंत्र का अपमान करने के लिए माफी मांगनी होगी।
भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में पात्रा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी कह रहे हैं कि वह माफी नहीं मांगेंगे। मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि राफेल मुद्दे पर उन्होंने 2019 में सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगी थी। राहुल गांधी को इस बार भी माफी मांगनी होगी।’
उन्होंने कहा कि जिस तरह मीरजाफर ने नवाब बनने के लिए ईस्ट इंडिया कंपनी की मदद की थी। उसी तरह राहुल गांधी लंदन में बयान देकर अंग्रेजों से मदद मांग रहे हैं। राहुल गांधी के आरोप कि उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जाता के जवाब में पात्रा ने कहा कि स्वयं राहुल गांधी ही सदन की कार्यवाही में ठीक से भाग नहीं ले रहे हैं। राहुल गांधी की उपस्थिति महज 52 प्रतिशत है। उन्होंने 6 चर्चाओं में भाग लिया है और 52 सवाल पूछे हैं। यह राष्ट्रीय औसत और जिस राज्य केरल से वे आते हैं के औसत से काफी कम है।