कोलकाता : झारखंड के चारू शीला ट्रस्ट और फलेरिया कोठी की जमीन अलग तरीके से बेचने और शराब कारोबार से जुड़े मामले में आयकर विभाग (इनकम टैक्स डिपार्मेंट) की टीम कोलकाता और दुर्गापुर के 11 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि सोमवार तड़के इनकम टैक्स की टीम ने झारखंड के देवघर और गोड्डा के 24 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसी टीम की निशानदेही पर कोलकाता के चार्टर्ड अकाउंटेंट माखन सतनालीवाला के ठिकाने पर ईडी छापेमारी हुई है।
इसके अलावा दुर्गापुर में बलानंद आश्रम और दुर्गापुर कैंसर हॉस्पिटल से जुड़े 10 ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है। इन सभी का संबंध जमीन बिक्री से संबंधित मामले में टैक्स चोरी से है। इनकम टैक्स के अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि जो जमीन बिक्री योग्य थी और उसके अलावा जो सरकारी जमीन थी, उसकी भी खरीद-बिक्री की गई। जमीन की खरीद-बिक्री के समय स्टांप ड्यूटी कम रकम दर्शाते हुए इनकम टैक्स को नुकसान पहुंचाया गया।
इसके अलावा शराब कारोबार में भी इसी तरह कोलकाता के चार्टर्ड अकाउंटेंट माखन सतनालीवाला ने दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर खरीद-बिक्री में मदद की। इस संबंध में ईडी की हिरासत में मौजूद झारखंड के योगेंद्र तिवारी ने पूछताछ में खुलासा किया था, जिसके बाद केंद्रीय एजेंसी की ओर से इनकम टैक्स को जानकारी दी गई। सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद कर लिए गए हैं।