रेल बजट : दक्षिण पूर्व रेलवे के बजट में 30% की वृद्धि

कोलकाता : रेल बजट में दक्षिण पूर्व रेलवे के बजट में गत वित्तीय वर्ष की तुलना में 30% की वृद्धि की गई है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 7954.63 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो वित्तीय वर्ष 2021-22 में 6120.93 करोड़ रुपये थी। यह जानकारी गुरुवार को दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने दी।

उन्होंने यह भी बताया कि रेल बजट में दक्षिण पूर्व रेलवे को ट्रैफिक सुविधाओं को बेहतर करने के बजट में गत वित्तीय वर्ष की तुलना में 296% का इजाफा किया गया है। इसके लिए द.पू. रे. को 388 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो गत बजट में 98 करोड़ रुपये थी।

इसके साथ ही उन्होंने बजट में द.पू.रे. को विभिन परियोजनाओं के लिए आवंटित की गई राशि की जानकारी साझा की।

दक्षिण पूर्व रेलवे को आवंटित राशि पर एक नज़र

शालीमार स्टेशन के विकास पर जोर
महाप्रबंधक ने कहा कि शालीमार स्टेशन की आधारभूत संरचनाओं का विकास द.पू.रे. की प्राथमिकताओं में से एक है। हाल के समय में स्टेशन के विकास के लिए कई कदम उठाए गए हैं, जिसका बदलाव लोगों को जमीनी स्तर पर देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही यात्रियों के लिए शालीमार स्टेशन तक आवागमन की सुविधा को और भी बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार के साथ बातचीत की गई है।

‘My Saheli’ योजना से सुरक्षित हुई है महिलाओं की यात्रा
महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने कहा कि द.पू.रे. की ओर से चलाई जा रही ‘माई सहेली’ योजना से ट्रेन में अकेली सफर करने वाली महिलाओं की यात्रा सुरक्षित हुई है। इस योजना को उपनगरीय ट्रेनों में भी अपनाया जा रहा है, जिससे लंबी दूरी के साथ ही कम दूरी वाले सफर में भी महिला यात्री खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *