रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का जोधपुर में निधन

नयी दिल्ली : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का मंगलवार को 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे और जोधपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उनका इलाज चल रहा था।

जोधपुर एम्स ने एक बयान में बताया कि करीब 11.52 बजे उनका निधन हुआ। वह पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे और एम्स में उपचाराधीन थे। चिकित्सा टीम के हरसंभव प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

पिता के गंभीर हालत की जानकारी मिलते ही अश्विनी वैष्णव तत्काल दिल्ली से जोधपुर रवाना हुए और सुबह 10.30 बजे विमान से वहां पहुंचे। एयरपोर्ट से वे सीधे अपने निवास स्थान पहुंचे, जहां परिवार के अन्य सदस्य पहले से मौजूद थे।

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने दाऊलाल वैष्णव के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा, “केंद्रीय मंत्रिमंडल में मेरे साथी अश्विनी वैष्णव के पूज्य पिताजी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें।”

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक्स पोस्ट में कहा कि अश्विनी वैष्णव के पिता का निधन अत्यंत दुःखद है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

दाऊलाल वैष्णव राजस्थान के पाली जिले के जीवंद कलां गांव के मूल निवासी थे और पूर्व में सरपंच के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके थे। ग्रामीण राजनीति और समाज सेवा में उनका सक्रिय योगदान रहा है। उनका स्वभाव सरल और मिलनसार था, जिसके कारण वे अपने गांव और आसपास के क्षेत्रों में लोकप्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *