बारिश ने बंगालवासियों को दिलाई गर्मी से राहत

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से राज्यवासियों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने सोमवार को बताया कि इस दिन राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री कम है। इसके अलावा अधिकतम तापमान भी गिरकर 34.7 डिग्री पहुंचा है जो सामान्य से 1 डिग्री कम है।

पिछले सप्ताह की शुरुआत में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया था जिसकी वजह से राज्य के 12 जिलों में लू चलने लगी थी। इसके बाद शुक्रवार शाम से बारिश की शुरुआत हुई। मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी कोलकाता में 17.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि क्षेत्रों में भी लगातार बारिश हुई है जिसकी वजह से इन इलाकों में भी गर्मी कम हो गई है।

उत्तर बंगाल में पहले से ही तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही थी। कुल मिलाकर कहा जाए तो इस सप्ताह की शुरुआत के साथ ही पूरे राज्य में लोगों को चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को भी राजधानी कोलकाता के साथ-साथ शिल्पांचल जिलों में हल्की बारिश होती रहेगी जिससे तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रह सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *