कोलकाता : महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में कड़ाके की ठंड के बीच लगातार बारिश ने मौसम बदल दिया है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बुधवार को जारी बयान में बताया गया है कि सुबह तीन बजे तक कोलकाता में 6.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।
इसके अलावा अभी भी आसमान में बादल छाए हुए हैं जिसके कारण बारिश होगी। बादल छाए होने की वजह से गर्मी भी बढ़ गई है। न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है जबकि अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है।
वातावरण में अपेक्षित आर्द्रता भी 97 फ़ीसदी है। कोलकाता के अलावा दक्षिण बंगाल के अन्य जिलों जैसे हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया आदि इलाके में भी बारिश हुई है जिसकी वजह से मौसम सर्द हो गया है।