कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में सोमवार को तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस है। यह सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है। अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है। रविवार को बारिश नहीं होने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि सोमवार को कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और छिटपुट बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक उत्तर बंगाल के विस्तृत इलाके में सोमवार की सुबह से ही बारिश हो रही है। दार्जिलिंग, कलिमपोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार में रविवार देर रात से बारिश शुरू हुई है। उत्तर दिनाजपुर में भी बारिश हो रही है। सोमवार की सुबह मालदा और दक्षिण दिनाजपुर में भी बारिश की शुरुआत हुई है। इसीलिए इन इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है।