कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में एक बार फिर बारिश थम गई है। मौसम विभाग ने बुधवार को जारी अपने बयान में बताया है कि पिछले दो दिनों के दौरान राजधानी कोलकाता में ना के बराबर बारिश हुई है। इसकी वजह से एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है।
बुधवार को राजधानी कोलकाता में न्यूनतम 28.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है जबकि अधिकतम 34.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। आसमान में बादल छाए हुए हैं लेकिन आज यानी बुधवार को भी सारा दिन बारिश के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि शुक्रवार तक इसी तरह का मौसम बना रहने वाला है। सप्ताहांत में हल्की बारिश हों सकती है। वहीं, उत्तर बंगाल में बारिश का सिलसिला जारी है।