कोलकाता : कोलकाता के प्रवासी मारवाड़ियों की संस्था अग्रबंधु, माहेश्वरी सभा एवं राजस्थान सूचना केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त एवं राजस्थान सरकार के रेजिडेंट कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव को प्रवासी मारवाड़ी समाज के हित में किये गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। राजस्थान सूचना केंद्र सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में धीरज श्रीवास्तव को शॉल, साफा, श्रीफल, मोंमेंटो, बुके भेंट कर सम्मानित किया गया।
को संबोधित करते हुए धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि राजस्थान सरकार एवं राजस्थान फाउंडेशन मारवाड़ी समाज के हितों लिए सदैव कृत संकल्पित है। श्रीवास्तव ने कहा, ‘आप लोगों ने मुझ पर विश्वास जता कर, साफा पहना कर एक बड़ी जिम्मेदारी मेरे कंधों पर डाल दी है जिसे मैं निभाने का प्रयास करूंगा।’ उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज ने हर क्षेत्र में अपना परचम फहराया है। केवल उद्योग और व्यापार ही नहीं भाषा, साहित्य और कला के क्षेत्र में भी मारवाड़ी समाज ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने अपने घरों में राजस्थानी संस्कृति को जिन्दा रखा है, यह काबिले तारीफ है। उन्होंने कोलकाता में आयोजित होने वाले राजस्थानी संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों की सराहना की और आश्वस्त किया कि राजस्थान फाउण्डेशन ऐसे आयोजनों में सदैव आपके साथ रहेगा।
इस अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथी अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष गोवर्धन गाड़ोदिया ने राजस्थान फाउंडेशन के कार्यों की खूब प्रशंसा की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अग्रबंधु एवं गंगा मिशन के अध्यक्ष, उद्योगपति एवं समाजसेवी प्रह्लाद राय गोयनका ने कहा कि हम राजस्थान सरकार के हरेक कार्यों में कदम से कदम एवं कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने के लिए सदैव आगे रहे हैं। इस गरिमामय समारोह के बतौर विशिष्ट अतिथि माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष बुलाकी दास मीमानी ने कहा कि धीरज श्रीवास्तव जैसे व्यक्तित्व का अभिनंदन करके महानगर कोलकाता का संपूर्ण मारवाड़ी समाज गौरवान्वित हुआ है, अग्रबंधु के सचिव एवं लोक-संस्कृति के अध्यक्ष संदीप गर्ग ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया।
इस कार्यक्रम का सफल संयोजन एवं संचालन राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक, राजस्थान सूचना केंद्र कोलकाता के प्रभारी हिंगलाज दान रतनू ने तथा धन्यवाद ज्ञापन अजीत बचछावत ने किया। समारोह में पवन जालान, ओमप्रकाश चांडक, सर्वेश्वर सिंह चारण, निर्मला गोयनका, कुसुम, संजय बिनानी, बलदेव पुरोहित, संदीप डागा, केशव भट्टर, वरिष्ठ पत्रकार सीताराम अग्रवाल, अनिरुद्ध पाल, पवन शर्मा, संतोष शर्मा तथा महानगर की उद्योग, कला, साहित्य, संस्कृति, समाजसेवा जगत की सैकडों हस्तियां उपस्थित थीं।