राजभवन की महिला अधिकारी शांति दास बसाक के पति लापता, पुलिस में शिकायत दर्ज

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राजभवन में तैनात महिला पुलिस अधिकारी शांति दास बसाक के पति गुरुवार से लापता हैं। शांति ने हावड़ा के पेनरो थाने में अपने पति दीपांजन बसाक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके साथ ही उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने पति की तस्वीर साझा कर लोगों से मदद की गुहार लगाई है।

शांति दास बसाक का नाम कोलकाता के पुलिस महकमे में काफी प्रसिद्ध है। वे पहले मानवाधिकार आयोग और राज्य की सीआईडी शाखा में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। वर्तमान में वे राजभवन की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही हैं। उनके पति दीपांजन बसाक का संबंध अभिनय जगत से रहा है।

क्या है मामला?
शांति ने शुक्रवार को बताया कि उनके पति दीपांजन गुरुवार को यह कहकर घर से निकले थे कि वे हावड़ा जा रहे हैं। लेकिन उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला। जब रात तक वे घर नहीं लौटे, तो शांति ने अगले दिन सुबह पेनरो थाने में शिकायत दर्ज कराई। शांति के मुताबिक, ‘‘मेरे पति पिछले कुछ दिनों से बहुत उदास लग रहे थे। किसी बात से खुश नहीं थे। उनका मन किसी कारण से अशांत था। इस मामले की जानकारी मैंने प्रशासनिक अधिकारियों और राजभवन को भी दी है। उनके वापस लौटने पर हम काउंसलिंग कराने की योजना बना रहे हैं।’’

सोशल मीडिया पर मदद की अपील

शांति ने सोशल मीडिया पर अपने पति की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, ‘‘मेरे पति दीपांजन बसाक लापता हैं। परिवार के सभी लोग बेहद चिंतित हैं। अगर किसी को उनके बारे में कोई जानकारी मिले, तो कृपया हमें सूचित करें।’’

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासनिक अधिकारियों और राजभवन को भी घटना की जानकारी दी गई है। शांति ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही उनके पति का पता लगाया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *