West Bengal : अस्पताल में युवक पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश, 2 हिरासत में 

उत्तर दिनाजपुर : अस्पताल में इलाजरत एक युवक पर पेट्रोल छिड़ककर जलाने का एक मामला शुक्रवार सुबह सामने आया है। देर रात घटी इस घटना से रायगंज मेडिकल कॉलेज व अस्पताल परिसर में सनसनी फैल गई थी। रायगंज थाने की पुलिस ने देर रात को ही उक्त मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया। इनके नाम प्रकाश हालदार और रामप्रसाद दास है। शुक्रवार सुबह पीड़ित परिवार की तरफ से रायगंज थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, गुरुवार की रात सुरजीत दास से रुपये मांगने प्रकाश रायगंज के सुभाषगंज इलाके में गया था। इसे लेकर दोनों में बकझक शुरू हो गई। आरोप है कि प्रकाश और रामप्रसाद नामक एक अन्य व्यक्ति ने सुरजीत के साथ मारपीट शुरू कर दी जिससे सुरजीत का सिर फट गया। सुरजीत को देर रात को रायगंज मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आरोप है कि इसके बाद प्रकाश और रामप्रसाद देर रात डेढ़ बजे के करीब अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में घुसकर सुरजीत पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। हालांकि किसी तरह सुरजीत ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना से नर्स और मरीज भी घबरा गए। बाद में रायगंज थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया। इधर, इस घटना से रायगंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *