कोलकाता : राज्य के चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा ने अपने इस्तीफे की अटकलों को गुरुवार सुबह खारिज कर दिया है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने बुधवार को अपनी तीखी टिप्पणी में कहा था कि राजीव सिन्हा अगर कोर्ट के आदेश के अनुपालन और जिम्मेदारियों को निभाने में विफल हैं तो उन्हें राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप देना चाहिए। इसके बाद बुधवार देर रात राजभवन की ओर से उनकी नियुक्ति रिपोर्ट बिना हस्ताक्षर के वापस राज्य सरकार को भेज दी गई थी। इसके बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि राजीव सिन्हा इस्तीफा दे सकते हैं। इस बारे में गुरुवार को पूछे गए एक सवाल के जवाब में राजीव सिन्हा ने कहा कि राजभवन में नियुक्ति रिपोर्ट को वापस ले लिया है इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं मिली है। ना ही इससे संबंधित कोई दस्तावेज मिले हैं। इस्तीफे का तो सवाल ही नहीं उठता।
दरअसल जब बुधवार रात को राज्यपाल ने उनकी नियुक्ति रिपोर्ट हस्ताक्षर किए बगैर राज्य सरकार को लौटाई तो विपक्ष हमलावर हो गया है। शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि नियमानुसार राज्यपाल के नियुक्ति रिपोर्ट पर हस्ताक्षर के बगैर राजीव सिन्हा चुनाव आयुक्त नहीं हैं। इसलिए उन्हें पद छोड़ना होगा।