टीटागढ़ : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी टीटागढ़ के रामायण शिक्षा संस्थान ने पं. अरुण मिश्रा द्वारा श्री राम दरबार की पूजा अर्चना के बाद छठ व्रतियों के बीच साड़ी एवं पूजन सामग्री का वितरण किया।
मंच का संचालन करते हुए संस्था के चेयरमैन अनिल कुमार सिंह ने कलकत्ता क्षत्रिय समाज के कृष्णा सिंह, भरत सिंह, डॉ. विवेक सिंह, बैरकपुर क्षत्रिय समाज के मनोज सिंह आदर्श, कैप्टन के सी सिंह, टीटागढ़ क्षत्रिय समाज के नन्द जी सिंह, राणा शमशेर बहादुर सिंह, डॉ. कृष्णा सिंह, मनीष सिंह, इन्द्रदेव सिंह, जितेन्द्र सिंह, दयानिधि सिंह, तारकनाथ सिंह, टीटागढ़ सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी, एकलव्य मानव सेवा समिति, स्वामी विवेकानन्द सेवा समिति, गायत्री परिवार के प्रतिनिधियों के साथ जगतदल के परमेश्वर सिंह, सोदपुर के रुपेश सिंह, विशेष अतिथि के रूप में संकोज घोष दस्तीदार, पार्षद शेष नारायण सिंह, डॉ. मैनुद्दीन अंसारी, डॉ. शिव प्रसाद चौधरी, ओम प्रकाश साव, संतोष सिंह का बैज और अंगवस्त्र से स्वागत किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शैलेष सिंह, जमशेद, शम्भू, दीपक, आशीष, चन्द्रशेखर, शशि, रिंकू, हृदयनारायण, कमलेश, रवि, मो. राजू, सुधीर, मुस्लिम, तारक चौधरी, कविन्द्र यादव की भूमिका प्रशंसनीय रही।