कोलकाता : पूर्ण भक्ति भावना के साथ महानगर के सी.आर. एवेन्यू से शोभाबाजार तक महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की रथयात्रा का भव्य आयोजन किया गया।
इस ऐतिहासिक पर्व का आयोजन सारा भारत कीर्तन बाउल एवं भक्तिगीति कल्याण ट्रस्ट (शिल्पी संसद) के तत्वावधान में किया गया। इस रथयात्रा में पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, सिद्धार्थ नस्कर, बंकिम घोष, तमघ्नो घोष, भोला प्रसाद सोनकर, चंदा देवी खरवार, कमलेश सिंह, प्रमोद सिंह, पीयूष कानोरिया सहित सैकड़ों सनातनी श्रद्धालु और संन्यासी भी मौजूद रहे।
श्रद्धालुओं ने महाप्रभु के पावन दर्शन कर कृतार्थ अनुभव किया। आयोजकों के अनुसार, यह रथयात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि बंगाल की सांस्कृतिक चेतना और सनातन परंपरा का उत्सव है।