कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय में रैगिंग से एक प्रथम वर्ष के छात्र की मौत के बाद मचे विवाद के बीच अब कोलकाता की रविंद्र भारती विश्वविद्यालय में पांच छात्राओं से रैगिंग का आरोप दो शिक्षकों पर लगा है। इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।
विश्वविद्यालय के अंतरिम कुलपति शुभ्र कमल मुखर्जी ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि एंटी रैगिंग समिति को इस संबंध में तत्काल जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिया गया है।
छात्राओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें ना केवल शारीरिक बल्कि मानसिक तौर पर भी प्रताड़ित किया गया है। इस संबंध में सिंथी थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। पांचो छात्राएं हिंदी विभाग की हैं और इसी विभाग के दो प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
यह भी आरोप है कि पहले विश्वविद्यालय के छात्रों ने ही उनके साथ रैगिंग की जिसके बाद शिकायत दर्ज करने के लिए वह अंतिरिम कुलपति के पास जा रही थीं जहां पहुंचे छात्रों ने उनके साथ बदतमीजी की और दो अध्यापकों ने भी उनका साथ दिया था।