कोलकाता: पौष्टिक व स्वादिष्ट व्यंजन बनाने की तकनीक समझने और रसोई में उच्च स्तर की जिम्मेदारी निभाने का प्रशिक्षण देने वाली संस्था रॉयल बंगाल मास्टर चेफ आर्गनाइजेशन (आरबीएमसीओ) की ओर से 20,21 और 22 दिसम्बर को चौथा इंटरनेशनल चेफ अवार्ड 2024 और कुकिंग लाइव कांटेस्ट का आयोजन किया गया।
जिसमे भारत, बांग्लादेश समेत 7 देशों के 146 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। दमदम के एक होटल में आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार किए गए, जिसका स्वाद चखकर जजों की टीम ने काबिल रसोइए का चयन किया। उन्हें पुरस्कार दिए गए।
संस्था के सीईओ प्रीतम सरकार ने बताया कि स्वास्थ्यवर्धक आहार मनुष्य के बड़ा मायने रखता है।