कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दिवंगत पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी की बहन और तृणमूल की बागी उम्मीदवार ने तनीमा चटर्जी ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके प्रचार के दीवार लेखन मिटाने का आरोप लगाया है।
दरअसल, नगर निगम के 68 नंबर वार्ड से मंत्री स्व. सुब्रत मुखर्जी की बहन तनिमा को पहले तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची में टिकट देने का ऐलान किया गया था लेकिन बाद में उनकी जगह सुदर्शना मुखर्जी को टिकट दे दिया गया। टिकट कटने से नाराज तनिमा ने निर्दलीय नामांकन कर दिया। उन्होंने अपने प्रचार के लिए जगह-जगह दीवार लेखन करवाने के साथ फ्लेक्स भी लगवाए हैं।
गुरुवार को उन्होंने आरोप लगाया कि उनके प्रचार के समर्थन में दीवार लेखन से उनका नाम मिटा कर तृणमूल कार्यकर्ता सुदर्शना मुखर्जी का नाम लिख रहे थे। साथ ही तनिमा के नाम के फ्लेक्स भी फाड़ दिए गए हैं। उन्होंने इस संबंध में चुनाव आयोग और पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। इस बारे में तृणमूल नेताओं ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।