ग्लोबल मार्केट में निचले स्तर से रिकवरी, एशियाई बाजारों पर दबाव

नयी दिल्ली : पोलैंड पर कथित रूप से रूसी मिसाइल के गिरने की खबर के कारण ग्लोबल मार्केट में उथल पुथल की स्थिति बनी रही। मिसाइल अटैक की खबर आने के बाद से ही बाजार में गिरावट का दबाव बन गया था लेकिन बाद में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने बयान में माना कि हमले में रूसी सेना का हाथ होने के कोई प्रत्यक्ष सबूत नहीं हैं। दूसरी और रूस ने भी पोलैंड पर हमला करने की बात से साफ इनकार किया। हमले को लेकर दी गई इस सफाई के बाद ग्लोबल बाजार ने निचले स्तर से तेज रिकवरी की।

पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। अमेरिकी बाजार को होलसेल प्राइस इंडेक्स के आंकड़े में गिरावट आने की वजह से काफी सहारा मिला। इन आंकड़ों के आने के बाद डाओ जोंस 56 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स करीब 1 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर के बंद हुआ। वहीं नैस्डेक में भी पिछले कारोबारी सत्र में 1.5 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। दूसरी ओर पोलैंड पर रूसी हमले की खबर की वजह से डाओ फ्यूचर्स में पहले तो तेज गिरावट आई, लेकिन रूस की सफाई और जो बाइडेन का बयान आने के बाद डाओ फ्यूचर्स निचले स्तर से रिकवरी करता हुआ नजर आया। पिछले सत्र के कारोबार में अमेरिकी बाजार में एक्टिव शेयरों में से 69 प्रतिशत शेयर मजबूती के साथ बंद हुए, जबकि 31 प्रतिशत शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

दूसरी ओर एशियाई बाजारों में आज शुरुआत से ही दबाव का रुख बना हुआ है। निक्केई और ताइवान वेटेड इंडेक्स को छोड़ कर शेष सभी प्रमुख एशियाई इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,444 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं स्ट्रेट टाइम्स इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 3,274.13 अंक के स्तर पर और कोस्पी इंडेक्स 0.05 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,479.11 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

पिछले 2 दिन से लगातार तेजी का रुख दिखा रहा हैंग सेंग इंडेक्स आज 120.47 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,222.65 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,622.78 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,968.52 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.22 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,127.33 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। इन सूचकांकों के अलावा निक्केई इंडेक्स आज 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,031.65 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.05 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 14,554.24 अंक के स्तर पर बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *