कोलकाता : राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में कालीघाट वाले काकू के नाम से सुर्ख़ियों में आये सुजय कृष्ण भद्र के घर गुरुवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने छापेमारी की है।
तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित युवा नेता कुंतल घोष से पूछताछ में पता चला था कि उसने नियुक्ति के लिए परीक्षार्थियों से रुपये वसूल कर कालीघाट वाले काकू के पास पहुंचाए थे जहां से उन लोगों तक भेजे गए थे, जिन्होंने गैर कानूनी नियुक्ति करवाई थी। इसके पहले कई बार काकू से पूछताछ हो चुकी है। इसके अलावा उनके बैंक में हुए लेनदेन के दस्तावेज भी केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने देखे हैं।
उसके बाद गुरुवार की सुबह सीबीआई की टीम केंद्रीय अर्धसैनिक बलों का सुरक्षा दस्ता लेकर उनके घर पहुंची है। इसमें सात अधिकारियों की टीम शामिल है। सीबीआई के सूत्रों ने बताया है कि उनके घर के सारे दरवाजे बंद कर दिए हैं। अंदर से ताला लगाया गया है ताकि बाहर से कोई अंदर ना आ सके, ना ही कोई अंदर से बाहर जा सके। स्थानीय कालीघाट थाने की पुलिस भी मौके पर मौजूद है ताकि कानून व व्यवस्था बहाल रहे। तलाशी अभियान चल रहा है। कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि कालीघाट वाले काकू का सीधा संबंध मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से है। बनर्जी के लिए ही वह काम करते रहे हैं इसलिए उनके घर पर छापेमारी बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।