महंगाई को लेकर ममता बनर्जी ने बोला केंद्र सरकार पर हमला, कीमतों की निगरानी करने के निर्देश

Mamata Banerjee : File Photo

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महंगाई नियंत्रण को लेकर गुरुवार को राज्य सचिवालय में टास्क फोर्स के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की है। उन्होंने पूरे देश में पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों की वजह से बढ़ रही महंगाई पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार के अधिकारियों को राज्य के बाजारों में कीमतों की बढ़ोतरी न हो, इस पर विशेष तौर पर निगरानी रखने को कहा है।

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि जैसे ही पांच राज्यों के चुनाव बीते, वैसे ही केंद्र सरकार ने लोगों को रिटर्न गिफ्ट दिया और रसोई गैस के दाम 250 रुपये बढ़ा दिए। जरूरी दवाओं की कीमतें 11 फ़ीसदी बढ़ गई हैं। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित सुफल बांग्ला आउटलेट पर सभी आवश्यक इस्तेमाल की चीजों की कीमतें कम होने की घोषणा की और कहा कि राज्य सरकार का प्रवर्तन विभाग (ईबी) और पुलिस मिलकर बाजार में बढ़ रही कीमतों के खिलाफ अभियान चलाएंगे।

राज्य सचिवालय में हुई इस बैठक में टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ कृषि विपणन, परिवहन, सिंचाई समेत अन्य विभागों के मंत्री और अधिकारी उपस्थित थे। ममता ने कहा कि महंगाई इतनी अधिक बढ़ गई है कि रसोई में आग लगी हुई है, सामान्य लोगों के हाथों से सब कुछ निकलता जा रहा है। केंद्र सरकार कुछ करना तो दूर की बात 15 दिनों में 16 बार डीजल पेट्रोल और ईंधन की कीमतें बढ़ा दी हैं। जीवन के लिए अति आवश्यक 800 दवाओं की कीमत बढ़ी है। टोल टैक्स भी बढ़ा रही है।

उन्होंने यह भी दावा किया कि वह जो भी वादा करती हैं, उसे पूरा करती हैं। ममता ने कहा कि जब हमलोग चुनाव में खड़े हुए थे तभी कहा था कि लक्ष्मी भंडार योजना लागू होगी। सूक्ष्म मध्यम और लघु उद्योगों को बढ़ावा दूंगी, किसानों के भत्ते बढ़ाऊंगी और तीन महीने के भीतर मैंने सब कुछ पूरा कर दिया है। ममता ने बताया कि राज्य सरकार पहले से ही पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत पर एक रुपये कम कर चुकी है। राज्य सरकार के सुफल बांग्ला आउटलेट की संख्या पूरे राज्य में 332 है। यहां आलू सहित सब्जी, फल सब कुछ मिलता है। इसकी संख्या बढ़ाकर कम से कम 500 किया जाएगा। बंगाल सरकार ने खुद ही मछली पालन किया है और दूध तथा पेट्रोलियम के उत्पादन में भी बढ़ोतरी हुई है। टास्कफोर्स के सदस्यों को बाजार पर निगरानी रखनी होगी और लोगों को महंगाई झेलना ना पड़े, इसके लिए अभियान चलाना होगा। इसके साथ ही ममता ने केंद्र से टोल टैक्स नहीं लेने की भी अपील की। साथ ही जीएसटी मुआवजे की मियाद बढ़ाने और महंगाई नियंत्रण के लिए भी केंद्र से कदम उठाने की मांग की है।

5 मई से फिर से होगा ‘दुआरे सरकार’ कैंप का आयोजन

अगले महीने 5 मई से एक बार फिर ‘दुआरे सरकार’ कैंप का आयोजन होने जा रहा है। गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से लोगों के आवेदन मिल रहे हैं, इसलिए यह योजना अभी चलाई जाएगी। सीएम ने कहा कि 5 मई से 5 जून तक ‘दुआरे सरकार’ कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि 5 मई को तृणमूल सरकार के तीसरी बार सत्ता में आने की वर्ष पूर्ति है, इसलिए इसी दिन से फिर से ‘दुआरे सरकार’ कैंप का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *