कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में हाल ही में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस नेता शांतनु बनर्जी के बारे में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चौंकाने वाला दावा किया है। सोमवार को उन्हें एक बार फिर विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया था। यहां उनकी जमानत का विरोध करते हुए केंद्रीय एजेंसी के अधिवक्ता ने बताया कि शांतनु बनर्जी का भ्रष्टाचार हिमालय के समान बड़ा है।
ईडी ने कोर्ट को बताया कि शांतनु तृणमूल कांग्रेस के प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं। चौबीसों घंटे उनके साथ सुरक्षाकर्मी रहते थे। उनके घर छापेमारी के दौरान दो अकाउंटेंट थे जो उनके गैर कानूनी लेन-देन का हिसाब किताब रखते थे। ईडी ने कोर्ट को बताया है कि वर्ष 2015 में शांतनु मोबाइल दुकान चलाते थे लेकिन आज 51 कट्ठा जमीन के मालिक हैं। उनके पास अपना रिसॉर्ट और रेस्टोरेंट है। उसके मोबाइल फोन में वर्ष 2012 के टेट परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड मिला है। उन्होंने कई ऐसी संपत्ति खरीदी है जो अपनी पत्नी के नाम पर ली है ताकि सुरक्षा एजेंसियों से बच सकें। ईडी ने कहा कि शांतनु की पत्नी को भी जांच के दायरे में लाने की जरूरत है।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने पहले ही कोर्ट में दावा किया था कि नियुक्ति भ्रष्टाचार 350 करोड़ से अधिक का है। इसके साथ ही बताया है कि आरोपितों के पास से एक डायरी बरामद हुई है जिसमें कई प्रभावशाली नेताओं के नाम हैं।