कोलकाता : पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने देशी शराब के नामकरण को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार की निन्दा की है। इस बारे में उन्होंने शनिवार को एक ट्वीट किया है।
इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने देशी शराब को “झुमुर” के रूप में चिन्हित किया है। बाजार पर कब्जा करने के लिए सरकार इतनी व्यस्त है कि उसने शराब के एक हिस्से को ब्रांड करने से पहले जंगलमहल के लोगों की भावनाओं की अनदेखी की है। इससे क्षेत्र के निवासी नाराज हैं क्योंकि सरकार द्वारा उनकी समृद्ध संस्कृति को बदनाम किया जा रहा है।
WB Govt is so preoccupied to capture the country liquor market, that it has ignored the sentiments of the people of Jangalmahal before branding a segment of the spirit as "Jhumur". This has offended the inhabitants of the region as their rich culture is being maligned by the Govt
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) November 20, 2021
शुभेंदु अधिकारी ने आगे लिखा कि सरकार इस तथ्य से अनभिज्ञ है कि जंगलमहल क्षेत्र और उससे आगे की संस्कृति और विरासत में झुमुर का एक बड़ा स्थान है या फिर सरकार राजस्व के बारे में लोगों की भावनाओं की परवाह नहीं करती है?