कोलकाता : पिछले कुछ दिनों से गर्मी का सितम झेल रहे लोगों के लिए शनिवार की शाम राहत की बारिश लेकर आई। शाम करीब सवा 7 बजे महानगर में तेज हवाओं के साथ बारिश ने दस्तक दी और मौसम सुहाना हो गया।
महानगर के लोग गर्मी से निजात पाने के लिए आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए थे। अलीपुर मौसम विभाग ने शाम करीब 5 बजे ही बारिश की भविष्यवाणी कर दी थी, जो लगभग 2 घंटे बाद सच साबित हुई।
मौसम विभाग ने कहा था कि शाम 7:00 बजे से अगले 1-2 घंटों के दौरान कोलकाता, दक्षिण 24 परगना और पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिलों के कुछ हिस्सों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी, बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आंधी-तूफान के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है।