West Bengal : कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य के दो मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान जारी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर और दक्षिणी दमदम नगरपालिका के दो मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मंगलवार सुबह से ही पुनर्मतदान हो रहा है। रविवार को हुए मतदान के दौरान दक्षिण दमदम नगर पालिका के 33 नंबर वार्ड में लेक पॉइंट स्कूल के चार नंबर मतदान केंद्र में ईवीएम तोड़फोड़ की घटना हुई थी। इसके अलावा श्रीरामपुर के महेश स्थित 25 नंबर वार्ड के महेश कॉलोनी युवा किशोर संघ के मतदान केंद्र संख्या सात में इसी तरह से ईवीएम को तोड़ा गया था।

चुनाव आयोग ने इन घटनाओं का संज्ञान लिया था और जिलाधिकारी से इस संबंध में रिपोर्ट तलब की गई थी। जिलाधिकारियों की अनुशंसा के मुताबिक सोमवार देर शाम चुनाव आयोग ने दोनों नगर पालिकाओं के एक-एक मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान की घोषणा की थी। उसी के मुताबिक मंगलवार सुबह से ही यहां वोटिंग हो रही है। हालांकि यहां मतदाताओं की संख्या 1000 के आसपास है इसलिए जल्द ही मतदान संपन्न होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि रविवार को हुए नगर पालिका चुनाव के दौरान राज्य भर से धांधली और हिंसा के आरोप सामने आये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *