शो कॉज़ का जवाब असंतोषजनक, तृणमूल की अनुशासन समिति ने हुमायूं को किया तलब

अनुशासन समिति के सामने हुमायूं कबीर को मंगलवार को पेश होने के निर्देश

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की अनुशासन समिति ने भरतपुर के विधायक हुमायूं कबीर के शो कॉज़ के जवाब को असंतोषजनक माना है। इस कारण पार्टी ने उन्हें मंगलवार को अनुशासन समिति के सामने पेश होने का निर्देश दिया है। तृणमूल सूत्रों के अनुसार बैठक में उन्हें कड़ी चेतावनी दी जाएगी और उनके व्यवहार को लेकर पार्टी का रुख स्पष्ट कर दिया जाएगा।

तृणमूल कांग्रेस की अनुशासन समिति के अध्यक्ष शोभनदेव चटर्जी ने इस मामले पर सोमवार को कहा कि हर राजनीतिक दल की एक विचारधारा होती है। हुमायूं बार-बार ऐसी बातें कह रहे हैं, जो पार्टी की विचारधारा के खिलाफ हैं। एक विधायक होने के नाते वे इसे व्यक्तिगत रूप से नहीं कह सकते। उन्होंने बताया कि हुमायूं का शो कॉज़ का जवाब संतोषजनक नहीं था, जिसके बाद उन्हें मंगलवार को अनुशासन समिति के सामने पेश होने को कहा गया है।

गौरतलब है कि विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की कुछ टिप्पणियों के जवाब में हुमायूं कबीर ने बयान दिए थे, जिस पर पार्टी ने आपत्ति जताई थी। तृणमूल प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पर नाराजगी जताते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया था। इसके बाद बीते गुरुवार को पार्टी ने उन्हें शो कॉज़ नोटिस भेजा। उनसे पूछा गया था कि उनके पास इसका प्रमाण भी है। उनसे 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया था और स्पष्ट किया गया था कि यदि वे समय पर जवाब नहीं देते हैं, तो पार्टी आगे की कार्रवाई करेगी। शुक्रवार रात को शोभनदेव ने खुद हुमायूं को फोन किया था, जिस दौरान उन्होंने सोमवार तक का समय मांगा था। आखिरकार, हुमायूं ने शनिवार सुबह अपना जवाब भेज दिया था। अब तक हुमायूं को दो बार नोटिस दिया जा चुका है। अगर अनुशासन समिति को उनका जवाब फिर से असंतोषजनक लगा, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई संभव है।

पूर्व में हो चुके हैं निलंबित

हुमायूं कबीर को पहले भी दो बार शो कॉज़ किया जा चुका है। 2015 में तृणमूल ने उन्हें निलंबित भी कर दिया था। उनके दल बदलने का इतिहास भी रहा है। वहीं, नवंबर 2024 में कालीघाट में हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में ममता बनर्जी ने साफ कहा था कि यदि किसी नेता को तीन बार शो कॉज़ किया जाता है, तो उसे पार्टी से निकाल दिया जाएगा।

मुझे नहीं लगता कि अनुशासन तोड़ाः कबीर

उधर हुमायूं कबीर ने कहा कि शुक्रवार रात 8:12 बजे मेरी शोभनदेव बाबू से बात हुई। इसके बाद मैंने शो कॉज़ नोटिस देखा, जो एक पेज का था। मैंने उसका दो पन्नों का जवाब दिया। जिस व्हाट्सएप नंबर से मुझे नोटिस भेजा गया था, उसी पर मैंने सुबह 9:35 बजे पीडीएफ के रूप में अपना जवाब भेज दिया। इससे पहले भी मुझे एक पेज का नोटिस दिया गया था, जिसका मैंने तीन पन्नों में जवाब दिया था। मैंने साफ कह दिया है कि मेरे लिए पहले मैं खुद हुमायूं कबीर हूं, उसके बाद पार्टी का सदस्य। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उन्होंने पार्टी अनुशासन तोड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *