कोलकाता : पश्चिम बंगाल भाजपा के चर्चित नेताओं में शामिल अनुपम हाजरा को राज्य में पार्टी के खिलाफ बयानबाजी भरी पड़ी है। बिना किसी शोर शराबे केंद्रीय नेतृत्व ने उनकी सुरक्षा हटा दी है। वह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं। बंगाल में उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है बावजूद इसके राज्य नेतृत्व के खिलाफ वह लगातार सार्वजनिक फोरम पर बयानबाजी कर रहे थे।
उन्होंने प्रदेश भाजपा नेताओं के खिलाफ निष्क्रियता समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्हें बार-बार प्रदेश भाजपा की ओर से इसकी चेतावनी देते हुए कहा गया था कि अगर कुछ कहना है तो जब पार्टी की आंतरिक बैठक होती है तो उसमें कहें। सरेआम कह कर पार्टी को मुश्किल में ना डालें। बावजूद इसके वह बाज नहीं आ रहे थे।
इसके बाद बंगाल भाजपा में उन्हें बार-बार निष्कासित करने की मांग उठ रही थी। हालांकि केंद्रीय नेतृत्व ने इस पर चुप्पी साथ रखी थी। अब खबर है कि उन्हें जो वाई श्रेणी की सुरक्षा केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से मिली थी वह हटा ली गई है।