पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव को किडनी डोनेट करने के बाद काफी चर्चा में आयी उनकी बेटी रोहिणी पिछले दो दिनों से भड़की हुई हैं। नौकरी के बदले जमीन हड़पने के आरोप का सामना कर रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव से मंगलवार को राजद सांसद मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास में सीबीआई ने पूछताछ की।
उल्लेखनीय है कि लालू यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने ही उन्हें किडनी डोनेट की थी।
इसके पूर्व सोमवार को सीबीआई ने पटना स्थित आवास पर राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। लालू यादव से हुई सीबीआई पूछताछ पर लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने सख्त एतराज जताते हुए यहां तक कहा है कि लालू यादव को परेशान किया जा रहा है। अगर उन्हें कोई परेशानी होगी तो वे दिल्ली की कुर्सी हिला देंगी। रोहिणी ने अपने परिवार के साथ लगातार हो रही सीबीआई की पूछताछ को प्रतिशोध की राजनीति कहा है।
रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए मंगलवार को ट्वीट किया है। ट्वीट में रोहिणी आचार्य ने लिखा है, ‘पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है। अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी। पापा को तंग कर रहे हैं। यह ठीक बात नहीं है। यह सब याद रखा जाएगा। समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है। यह याद रखना होगा। अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है।’
उल्लेखनीय है कि साल 2004-2009 के दौरान रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव और उनके परिवार पर रेलवे में नौकरी के बदले लोगों से 1.05 लाख वर्ग फुट जमीन कम दाम या तोहफे में लेने का आरोप है। इस मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद पर 18 मई, 2022 को प्राथमिकी दर्ज की थी। लालू प्रसाद के अलावा उनकी पत्नी राबड़ी देवी, पुत्री मीसा भारती, हेमा यादव समेत 16 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।