कोलकाता : रोज वैली पोंजी स्कीम के पीड़ित निवेशकों को अब उनकी रकम लौटाई जा रही है। इस घोटाले के 2013 में उजागर होने के बाद, कलकत्ता हाई कोर्ट द्वारा गठित एसेट डिस्पोज़ल कमिटी (एडीसी) ने भुगतान प्रक्रिया शुरू कर दी है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), जो इस घोटाले की जांच कर रहा है, अब तक इस फर्म की संपत्तियों को नीलाम करके 19.40 करोड़ रुपये की वापसी सुनिश्चित कर चुका है। इन संपत्तियों को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत जब्त किया गया था।
एडीसी के अध्यक्ष, सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति दिलीप कुमार सेठ ने शुक्रवार को कहा, “अब तक लगभग 29 लाख आवेदन एडीसी को जमा किए गए हैं। हमने ठगे गए कुछ निवेशकों को भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी है।”
उल्लेखनीय है कि ईडी ने इस घोटाले से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कंपनी के मालिक गौतम कुंडू भी शामिल हैं।