रोटरी सेंट्रल कोलकाता के 42वें इंस्टॉलेशन समारोह का भव्य आयोजन

कोलकाता : रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3291 के शीर्ष क्लबों में से एक, रोटरी सेंट्रल कोलकाता का 42वां इंस्टॉलेशन समारोह रविवार को बड़े ही गरिमामय ढंग से आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीए सतीश जालान को रोटरी वर्ष 2025-26 के लिए क्लब अध्यक्ष के रूप में पदभार सौंपा गया। वहीं, अभिषेक अग्रवाल ने क्लब सचिव का कार्यभार संभाला। पूर्व प्रेसिडेंट रोटेरियन अल्का गनेरीवाला द्वारा यह जिम्मेदारी नई टीम को सौंपी गई।

इस विशेष अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. रमेंदु होम चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि सीए राकेश सोमानी, जो कि यूरेका स्टॉक एंड शेयर ब्रोकिंग सर्विसेज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं, गेस्ट ऑफ ऑनर रहे।

समारोह में नई नेतृत्व टीम ने क्लब के आगामी प्रमुख प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी, जिनमें शामिल हैं:

  • थैलेसीमिया जागरूकता अभियान
  • प्लास्टिक के उपयोग को रोकना और पर्यावरण संरक्षण
  • वर्षभर स्वास्थ्य से जुड़े केंद्रित कार्यक्रम
  • हार्ट अटैक रेस्पॉन्स सिस्टम का विकास, ताकि समय रहते इलाज मिल सके और जानें बचाई जा सकें।

कार्यक्रम में क्लब के कई सदस्यों ने रोटरी फाउंडेशन में $1000 का योगदान देकर वैश्विक स्तर पर सकारात्मक प्रभाव की पहल की। इसके साथ ही सभी सदस्यों ने कम से कम USD 100 देने का संकल्प भी लिया ताकि क्लब की परियोजनाओं को और मजबूती मिल सके।

कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सचिव और उनकी टीम का जोरदार उत्साहवर्धन किया। उन्होंने एक स्वर में कहा कि वे “सेवा सर्वोपरि” — इस रोटरी के मूल मंत्र को आगे बढ़ाते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए तत्पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *