कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बेलघरिया इलाके में एक घर के अंदर से दो भाइयों की सड़ी गली लाश बरामद हुई है। घटना पूर्व बेलघरिया के सेकंड लेन की है। स्थानीय लोगों ने घर के अंदर से दुर्गंध आने की सूचना पुलिस को दी थी जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने जब दरवाजा तोड़ा तो एक कमरे में सड़ी गली लाश पड़ी हुई थी और दूसरे कमरे में एक कंकाल पड़ा हुआ था। पता चला है कि दोनों शव दो भाइयों के हैं। इनकी पहचान 66 साल के वीरेंद्र कुमार दे और 63 साल के धीरेंद्र कुमार दे के तौर पर हुई है। रविवार देर रात पुलिस ने शव को बरामद किया है। सोमवार को भी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है।
स्थानीय लोगों ने बताया है कि वीरेंद्र राज्य बिजली विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। दोनों भाई इस मकान में रहते थे। पिछले कई दिनों से घर में कोई गतिविधि नहीं होने से स्थानीय लोगों को संदेह हुआ। रविवार देर रात जब दुर्गंध निकली तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जांच अधिकारियों का दावा है कि बड़े भाई की मौत पांच-छह महीने पहले ही हुई थी इसलिए शरीर पूरी तरह से कंकाल में तब्दील हो गया है जबकि दूसरे भाई की मौत कुछ दिनों पहले हुई होगी। दोनों ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि राजधानी कोलकाता में परिजनों के शव के साथ लोगों के रहने की कई घटनाएं पहले हो चुकी हैं।