पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा, भाजपा के चार विधायक पूरे सत्र के लिए निलंबित

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार को जमकर हंगामा देखने को मिला। प्रश्नोत्तर काल शुरू होने से पहले ही भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने विधानसभा की कार्यवाही में पक्षपात का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने विरोध जताने के लिए कागज फाड़े और वेल में नारेबाजी की। इस पर विधानसभा अध्यक्ष बिमान बंद्योपाध्याय ने भाजपा के चार विधायकों शंकर घोष, मनोज उरांव, दीपक बर्मन और अग्निमित्रा पॉल को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है।

विस अध्यक्ष के निर्देश पर मार्शलों को बुलाया गया और निलंबित विधायकों को बाहर ले जाया गया। हालांकि अग्निमित्रा पॉल और दीपक बर्मन स्वयं बाहर चले गए, लेकिन अन्य विधायकों के साथ टकराव की स्थिति बन गई। भाजपा विधायक सुदीप मुखर्जी पर आरोप है कि उन्होंने मार्शल का कॉलर पकड़कर धक्का दिया। वहीं विधायक मिहिर गोस्वामी भी एक अन्य मार्शल से उलझ गए। इसके बाद सुरक्षा बलों ने हस्तक्षेप कर स्थिति को संभालने की कोशिश की।

विधानसभा के बाहर भाजपा विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया। कुछ विधायकों का आरोप है कि इस दौरान धक्का-मुक्की में विधायक सुब्रत मैत्रा की घड़ी टूट गई और शंकर घोष का चश्मा भी क्षतिग्रस्त हो गया। भाजपा विधायकों के विरोध के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने नेताजी सुभाष खेल विश्वविद्यालय से जुड़े एक विधेयक पर चर्चा शुरू करवाई, लेकिन भाजपा विधायकों ने कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया।

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी बाद में अकेले विधानसभा कक्ष में दाखिल हुए और अध्यक्ष को कुछ टुकड़े दिखाए। उन्होंने दावा किया कि ये उन वस्तुओं के अवशेष हैं जो बाहर हुई झड़प में क्षतिग्रस्त हुईं। इस पर स्पीकर ने नाराजगी जताते हुए कहा, “आप इस तरह से सदन की कार्यवाही को बाधित नहीं कर सकते।”

हंगामे के बीच तृणमूल कांग्रेस के विधायकों अरूप विश्वास, शोभनदेव चट्टोपाध्याय, फिरहाद हकीम और सुजीत बोस ने आरोप लगाया कि भाजपा विधायकों ने उनकी डेस्क तोड़ दी। इस पर विस अध्यक्ष ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि जांच कराई जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने विधानसभा का मुख्य द्वार बंद करने का आदेश भी दिया और कहा, “यह कोई तमाशे की जगह नहीं है।”

विधानसभा में इस हंगामे के बाद दोनों पक्षों की ओर से कई आरोप-प्रत्यारोप सामने आए हैं। विस अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि भाजपा की ओर से जो शिकायतें आई हैं, उन्हें भी गंभीरता से लेकर जांच कर निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *