कोलकाता : मुर्शिदाबाद जिले के सागरदिघी उपचुनाव में माकपा कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार बायरन विश्वास की जीत सुनिश्चित हो चली है। वह तृणमूल उम्मीदवार से 22 हजार से अधिक वोटों के अंतर से लगातार आगे चल रहे हैं। 14वें राउंड की गणना पूरी होने के साथ ही दोनों ही पार्टियों के खेमे में जश्न का माहौल है। माकपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाकर एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर अभिवादन किया और पार्टी का झंडा लेकर नाचते गाते नजर आए।
इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने जहां एक तरफ आम लोगों और माकपा गठबंधन का आभार जताया है वहीं ममता बनर्जी पर तंज भी कसा है। उन्होंने कहा है कि मुर्शिदाबाद के सागरदिघी उपचुनाव ने यह संदेश दे दिया कि ममता बनर्जी अपराजेय नहीं हैं, अब बंगाल में माकपा कांग्रेस और अन्य लोकतंत्र प्रेमी दल मिलकर चोरतंत्र को हटाकर लोकतंत्र की स्थापना करेंगे।
अधीर ने कहा कि केंद्रीय बलों की निष्पक्षता की वजह से साधारण मतदाता वोट दे सके जिसकी वजह से माकपा एवं कांग्रेस गठबंधन की जीत हुई है। उन्होंने यह भी दावा किया कि तृणमूल और भाजपा के एक धड़े ने भी माकपा एवं कांग्रेस गठबंधन उम्मीदवार को वोट दिया है क्योंकि हमारे उम्मीदवार बायरन विश्वास जनता के उम्मीदवार हो गए थे।
बायरन विश्वास ने कहा कि आम लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है। मुझे चुनाव के समय से ही विश्वास था कि लोग निश्चित तौर पर मुझे जीत दिलाएंगे।