समर्पण ट्रस्ट का सम्मान समारोह 29 जुलाई को : समाज सेवा एवं समाज निर्माण में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभूतियाँ होंगी सम्मानित

कोलकातासमर्पण ट्रस्ट द्वारा आयोजित “समर्पण ट्रस्ट सम्मान समारोह” आगामी 29 जुलाई 2025 को भव्य रूप से संपन्न होगा। यह आयोजन होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल (HHI), कोलकाता में सायं 4:30 बजे से आरंभ होगा।

इस सम्मान समारोह में समाज सेवा, दानशीलता, प्राकृतिक चिकित्सा, स्त्री सशक्तिकरण एवं समाज निर्माण जैसे विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विभूतियों को समर्पण समाज गौरव सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।

सम्मान प्राप्त करने वाली प्रमुख विभूतियाँ इस प्रकार हैं:
■ सजन बंसल : भामा जी शाह समर्पण समाज गौरव सम्मान – दानशीलता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु
डॉ. लक्ष्मण पल्लै : आचार्य लक्ष्मना जी शर्मा प्राकृतिक चिकित्सा समर्पण समाज गौरव सम्मान – प्राकृतिक चिकित्सा में समर्पित सेवा के लिए
रामानंद रूस्तगी : पुष्करलाल जी केडिया समर्पण समाज गौरव सम्मान – समाज निर्माण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु
राजेश सोंथलिया : रामकिशन जी दिनोदिया समर्पण समाज गौरव सम्मान – सामाजिक चेतना और सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका के लिए
पुष्पा मूंधड़ा : सेठ सूरजमल जालान समर्पण समाज गौरव सम्मान – महिला सशक्तीकरण हेतु अनवरत प्रयासों के लिए

ट्रस्ट के सभापति दिनेश बजाज ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि, “इस सम्मान समारोह के माध्यम से हम उन व्यक्तित्वों को नमन कर रहे हैं, जिन्होंने समाज की बेहतरी के लिए अपने जीवन का हर क्षण समर्पित किया है। यह केवल सम्मान नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी कृतज्ञता की अभिव्यक्ति है।”

ट्रस्ट के महासचिव प्रदीप ढेडिया ने बताया कि, “इस श्रृंखला का प्रथम आयोजन फरवरी 2025 में सम्पन्न हुआ था, और अब यह दूसरा अवसर है। हमने समाज से जो कुछ पाया, उसे लौटाने का यह एक प्रयास है। जो व्यक्ति निस्वार्थ भाव से समाज को संवारने में निरंतर लगे हैं, हम उन्हें सम्मानित कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभा रहे हैं।”

समर्पण ट्रस्ट का यह आयोजन समाज में सेवा, समर्पण और प्रेरणा के भाव को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। संवाददाता सम्मेलन में पंकज भालोटिया, मनीष बजाज, गणेश अग्रवाल एवं संजय जैन समेत अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *