कोलकाता : संदेशखाली में महिलाओं के साथ यौन दुराचार और हिंसा के विरोध में पुलिस से प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलने के बाद भाजपा ने एक बार फिर कलकत्ता हाईकोर्ट का रूख किया है। पार्टी ने कोर्ट से मांग की है कि उन्हें प्रदर्शन करने की अनुमति दी जाए। भाजपा ने अपनी याचिका में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन की मंजूरी नहीं दिए जाने को सीएम ममता बनर्जी का मनमाना रवैया बताया है।
याचिका में कहा गया है कि 12 दिन पहले ममता बनर्जी ने खुद वहां रैली की थी और पुलिस ने बाकायदा सभी बंदोबस्त किए थे। सोमवार को लगाई गई इस याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होगी। इससे पहले भाजपा आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने संकेत दे दिए थे कि पुलिस द्वारा विरोध प्रदर्शन की मंजूरी नहीं मिलने के बाद अब उनकी पार्टी कोर्ट का रूख करेगी।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने जहां विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी, वहां पुलिस ने मंजूरी नहीं दी। यहां तक कि लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने पर भी रोक लगा दी गई थी। संदेशखाली से कुछ प्रदर्शनकारी महिलाओं को एकत्रित करके अमित मालवीय नेे विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी।