Sandeskhali : कल प्रिविलेज कमेटी के समक्ष पेश नहीं होंगे राज्य के शीर्ष अधिकारी

कोलकाता : बीजेपी सांसद और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की शिकायत पर राज्य के शीर्ष अधिकारियों को सोमवार को लोकसभा की प्रिविलेज कमेटी के सामने पेश होना था, लेकिन राज्य के शीर्ष अधिकारी कमेटी के समक्ष पेश नही होंगे।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को राज्य प्रशासन की ओर से पत्र भेजकर सूचित किया गया है कि लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। चुनाव आयोग का पूर्ण पीठ 4 मार्च को राज्य में आ रहा है। इसलिए मुख्य सचिव बीपी गोपालिका, राज्य पुलिस के महानिदेशक राजीव कुमार समेत राज्य प्रशासन के पांच अधिकारियों का दिल्ली जाना संभव नहीं है। पत्र में स्थगन की मांग की गई है।

उल्लेखनीय है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार पर हमले को लेकर राज्य के मुख्य सचिव बीपी गोपालिका, राज्य पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार, उत्तर 24 परगना के जिला मजिस्ट्रेट शरद द्विवेदी, बशीरहाट जिला पुलिस के एसपी हुसैन मेहदी रहमान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पार्थ घोष को सोमवार की सुबह 10:30 बजे संसद भवन में कमेटी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *