कोलकाताः राजस्थान दिवस, हिंदू नववर्ष एवं गणगौर पूजा के पावन अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मेलन और समर्पण ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में “संस्कृति संनाद” नामक एक भव्य संगीतमय संध्या का आयोजन किया गया। यह अनुपम कार्यक्रम महानगर के एक पंच सितारा होटल में हुआ, जहां नेपाल के कांसुलेट जनरल जे.पी. आचार्य और मालदीव के कांसुलेट जनरल रामकृष्ण जयसवाल, अंतर्राष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष दिनेश बजाज तथा समर्पण ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रदीप ढेडिया ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
जयपुर से पधारे प्रसिद्ध राजस्थानी लोक कलाकार राहुल जोशी और उनकी टीम ने अपनी सुमधुर स्वर लहरियों और पारंपरिक संगीत से इस संगीतमय संध्या को यादगार बना दिया। विशेष रूप से उनके गीत “धरती धोरा” और “हो थारी घूमर” ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, और लोग देर तक थिरकते नजर आए।
इस अवसर पर राजस्थानी भाषा व संस्कृति के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कन्हैयालाल जी सेठिया के सुपुत्र जयप्रकाश जी सेठिया को भी सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मेलन और समर्पण ट्रस्ट के अध्यक्ष ने इस आयोजन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संजोने और नई पीढ़ी तक पहुँचाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
समर्पण ट्रस्ट के महासचिव प्रदीप ढेडिया ने ट्रस्ट की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी और इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प जताया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों विक्की राज सिकरिया, प्रियम्बदा जी पोद्दार, रामविलास जी मिरानिया, अभिषेक डोकानिया, संदीप खंडेलिया, बसंत जी सेठिया, पवन पाटोदिया, प्रदीप शुक्ला, अमर भरतिया, रमेश नांगलिया, सोमनाथ आडूकिया, रमाकांत देवड़ा, भगवती सराफ, सुशिल तुलस्यान एवं सुचंद्रा भुतोड़िया को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सच्चिदानंद पारीक ने किया, जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में महेश भुवालका, पंकज भालोटिया, आनंद ढेडिया एवं प्रदीप निर्मल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम का प्रबंधन आनंद इवेंट्स द्वारा किया गया।